लखनऊ, नगर संवाददाता: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सयुंक्त टीम अपराध जगत से कमाई गई रकम से बनाए गए अवैध इमारत, भवनों को जब्त व जमींदोज करने की कार्रवाई में जुटा है। इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बुधवार (आज) शातिर अपराधी दाऊद के अवैध मकान ढहाने की कार्रवाई की जा रही हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एलडीए के अधिकारी भी है। जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश इस समय लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का भी कार्यभार संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में आज एलडीए के अधिकारी पुलिस बल के साथ वजीरगंज रोड स्थित नबीउल्ला रोड निवासी दाउद अहमद का अवैध तरीके से बनाया गया भवन को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में जुटा हुआ है। किसी प्रकार का कोई बवाल ना हो इसको ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि की दाऊद ने अपराध जगत से कमाई गई रकम से इस भवन का निर्माण कराया। यह भवन उनकी पत्नी सिम्मी बानो के नाम बताई जा रही है।
दाऊद का अवैध निर्माण को ढहाने में जुटा एलडीए प्रशासन, पुलिस बल तैनात
News Publisher