डिंडौरी, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: मध्यप्रदेश के डिण्डोरी जिले में एक मकान में आग लगने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गाँव किसलपुरी में बीतीरात एक मकान में आग लगने से सपना बनवासी और उसके दो बच्चे ऋषभ एवं जाह्नवी की मौत हो गई है। महिला पति मोहन बनवासी नागपुर महाराष्ट्र में काम करने गया था। पड़ोसियों को घटना की जानकारी सुबह लगी, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दी है।
मकान में आग लगने से एक महिला और दो बच्चों की मौत
News Publisher