नोएडा, नगर संवाददाता: गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,693 हो गए हैं।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के सात नए मामले सामने आए वहीं 24 घंटे के अंदर नौ मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। विभिन्न अस्पतालों में 76 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 25,4526 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले
News Publisher