नोएडा, नगर संवाददाता: विद्युत निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना की तिथि बढ़ा दी है। तिथि बढ़ने से एक लाख उपभोक्ता को लाभ मिलेगा, जिन पर निगम का पचास करोड़ रुपये से अधिक का बिल बकाया है। अगर सभी उपभोक्ता योजना का लाभ उठाते हैं तो उपभोक्ताओं का एक करोड़ रुपये से अधिक का सरचार्ज भी माफ हो जाएगा।
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि एक मार्च से ओटीएस योजना लागू है। इसमें एक लाख 15 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया था। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च थी, मगर इस अवधि तक महज 15 हजार उपभोक्ता ही योजना के तहत पंजीकरण करा सके थे। इसे देखते हुए पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। साथ ही उपभोक्ता को 31 मार्च तक समस्त बिल भी जमा करना होगा।