नोएडा, नगर संवाददाता: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-129 से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 616 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान बाबर निवासी गांव मदरापुर जिला भागलपुर बिहार के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में वाजिदपुर रहता है। वह झुग्गियों में ही गांजे की तस्करी करता है। आरोपी पर पूर्व में भी केस दर्ज है।
गांजा तस्कर गिरफ्तार
News Publisher