सहारनपुर, नगर संवाददाता: पुलिस व बदमाशों की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया तथा दो भागने में सफल हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर की मोटर साइकिल व अवैध असलहा आदि बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बेहट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नानौली रोड पर चैकिंग के दौरान तीन मोटर साइकिल बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश अकरम पुत्र नौशाद निवासी टोडरपुर थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके अन्य दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। फरार आरोपियों के लिए पुलिस काम्बिंग कर रही है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साइकिल भी कब्जे में ले ली है। पुलिस अपराधियों का इतिहास खंगालने में लगी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना बेहट प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, उनि पवन उज्जवल, जयवीर सिंह, अजय गौड, अजब सिंह, कां. बिटटू कुमार व कपिल कुमार मुख्य रहे।