कासगंज, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जनपद में 16 स्थानों पर रविवार को छोड़कर प्रतिदिन 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे सभी व्यक्ति अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करायें। डरें नहीं और भ्रांतियों पर विश्वास न करें। कोरोना की खतरनाक बीमारी से बचने के लिये निःशुल्क टीका लगवाने में देरी न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यंत खतरनाक बीमारी कोरोना की बीमारी फिर बढ़ रही है। इससे सतर्क रहें। इस जनपद में जितने लोगों का वैक्सीनेशन हो जायेगा उतना ही यह जनपद सुरक्षित हो जायेगा। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और उनका कोविड टीकाकरण करायें।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों से बच्चों की टोलियों बनाकर कम से कम सप्ताह में एक बार गांव में निकालें और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये जागरूक किया जाये। बच्चों को प्रेरित किया जाये कि वे अपने घर परिवार में जाकर बुजुर्गों को कोविड टीकाकरण के बारे में बतायें और उनसे पूंछें कि आपने टीका लगवाया या नहीं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल, सामु0स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर कासगंज, कलावती अस्पताल, बिड़ला अस्पताल, मिशन अस्पताल, सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र सोरों, सहावर, पटियाली, अमांपुर, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा सहित कुल 16 केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को रविवार को छोड़कर प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग इन केन्द्रों पर आकर अपनी बारी आने पर कोराना का टीका अवश्य लगवायें।