ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जेएम हाउसिंग सोसाइटी में शिविर लगाया। सेक्टर टेकजोन 4 की इस सोसाइटी में लगे शिविर में 100 खरीदारों ने रजिस्ट्री कराने के लिए अपने कागजात पूरे कराए। प्राधिकरण ने सभी के कागजात रजिस्ट्री के लिए फाइनल कर दिए।
शासन के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रजिस्ट्री कराने के लिए शिविर लगा रहा है। प्राधिकरण ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर टेकजोन 4 की जेएम हाउसिंग सोसाइटी में शिविर लगाया। शिविर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी शामिल हुए। शिविर में शहर की कई सोसाइटियों के खरीदारों ने पहुंचकर अपनी रजिस्ट्री के कागजात पूरे कराए।
प्राधिकरण के बिल्डर विभाग के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को लगे शिविर में 100 खरीदार पहुंचे। इन खरीदारों ने अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए कागजात पूरे कराए। प्राधिकरण की ओर से सभी कागजात पूरे कर दिए गए। अब इन खरीददारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। जल्दी ही सभी खरीददार रजिस्ट्री करा लेंगे।
उन्होंने बताया कि फ्लोरेंस, हिमालय प्राइड, गौर सिटी फर्स्ट, गौर सिटी 2 महालक्ष्मी, स्टेलर वन, गौर संस, एल्डिको, हाईटेक पंचशील ग्रीन 2, पंचशील ग्रीन 3, गौर अतुल्यम, फ्यूजन होम्स, एस प्लेटिनम हवेलिया आदि परियोजनाओं के खरीदार पहुंचे।