नोएडा, नगर संवाददाता: एनएसईजेड स्थित कंपनी के निदेशक ने एक अन्य कंपनी द्वारा दो लोगों को भेजकर धमकाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना फेज-2 में शिकायत दी गई है। थाना फेज-2 पुलिस का कहना है कि मामला पैसे के लेनदेन का है। इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद लवाणिया व मनिकांत लवाणिया की नोएडा स्पेशल इकॉनोमिक जोन में आरएफआईडी और लेबल बनाने की कंपनी है। उनकी कंपनी ने लॉकडाउन से पहले एक अन्य कंपनी से एक प्रोजेक्ट के लिए 42 लाख रुपये का एग्रीमेंट किया था। इसके बाद कोविड के कारण लॉकडाउन हो गया और कंपनी में काम नहीं चल सका। जिस कंपनी से एग्रीमेंट हुआ था, उसने अपने पैसे वापस मांगे तो 21 लाख रुपये वापस कर दिए गए। आरोप है कि बीते दिनों उक्त कंपनी की ओर से दो लोगों को उनकी कंपनी में धमकी देने के लिए भेजा गया। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ को धमकी भरे मैसेज व फोन भी किए गए। थाना फेज-2 पुलिस का कहना है कि डायरेक्टर व सीईओ की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद है। मामले की जांच की जा रही है।