नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय कुश्ती के सर्वकालीन श्रेष्ठ गुरु पद्मश्री हनुमान के 121वें जन्मदिन पर रविवार को यहां बिड़ला व्यायामशाला में महाबली सतपाल सहित उनके शिष्यों और कुश्ती प्रेमियों ने गुरु को याद किया और एक मत से मांग की कि उनके अखाड़े को राष्ट्रीय संग्रहालय का दर्जा प्रदान किया जाए।
रविवार को यहां शक्ति नगत स्थित अखाड़े में सुबह यज्ञ किया गया और उसके बाद दिन भर प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में गुरु हनुमान के शिष्य मौजूद थे, जिनमें गुरु जी के प्रिय शिष्य और गुरु हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष महाबली सतपाल पहलवान, द्रोणाचार्य राज सिंह, द्रोणाचार्य और राष्ट्रीय कोच जगमिंदर, अखाड़े के संचालक द्रोणाचार्य महासिंह राव, ओलम्पियन राजीव तोमर, पूर्व भारत केसरी और नामी अन्तर्राष्ट्रीय भगत पहलवान, अर्जुन अवॉर्डी सुजीत मान, नवीन मोर, शीलू पहलवान आदि नामी पहलवान मौजूद थे। सभी ने एक सुर में कहा कि गुरु जी के अखाड़े की यादों, पहलवानों द्वारा जीते गए मेडलों और अन्य सम्मानों को कुश्ती संग्रहालय में सजाया जाए ताकि भावी पहलवान और कोच उनके सादे और पवित्र जीवन से सीख ले सकें।
हालांकि पिछले कई वर्षों से गुरु हनुमान के अखाड़े को राष्ट्रीय निधि घोषित किए जाने के बारे में आवाज उठाई जाती रही है लेकिन फिलहाल अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह भी देखा गया है कि गुरु के शिष्य उनके जन्मदिन पर बड़ी बड़ी बातें करते हैं पर तत्पश्चात शायद ही कोई पलट कर पूछता हो।
कुश्ती जगत में जितना बड़ा नाम गुरु हनुमान का रहा है शायद ही कोई अन्य गुरु उनको छू पाया होगा। अनेक ओलंपियन, सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय पहलवान, दर्जनों पदक विजेता, चार पदमश्री, छह द्रोणाचार्य और सैकड़ों राष्ट्रीय चैम्पियन पहलवान तैयार करने वाले गुरु ने देश को सतपाल, करतार, सुदेश, प्रेमनाथ, जगमिंदर आदि बड़े कद वाले पहलवान दिए। तारीफ की बात यह है कि बिड़ला व्यायामशाला ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी भूमिका निभाई। खुद गुरु हनुमान कहते थे कि चंद्रशेखर आजाद उनके अखाड़े में जोर किया करते थे।
देश को दो ओलम्पिक पदक देने वाले सुशील कुमार और एक पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के गुरु सतपाल पहलवान ने इस अवसर पर कहा कि गुरुजी का अखाड़ा पदकों और ट्राफियों से भरा पड़ा है। तब ज्यादातर पहलवान अपने सम्मान अखाड़े में ही छोड़ जाते थे, जोकि देख रेख की कमी के चलते जंक खा चुके हैं, जिन्हें तब तक पूर्ण सुरक्षित नहीं रखा जा सकता जब तक अखाड़े को सरकार राष्ट्रीय संपति घोषित ना कर दे।
सतपाल ने माना कि वह जो कुछ हैं गुरु जी की मार से बने हैं। जगमिंदर भी मानते हैं कि उनका अनुशासन अभूतपूर्व था। राजसिंह की राय में दिल्ली सरकार से अखाड़े की देखरेख और सरंक्षण के बारे में निवेदन किया जा सकता है। महासिंह राव के अनुसार गुरु हनुमान अपने आप में एक बड़ा नाम रहे हैं। गुरुजी ने आजीवन ब्रह्मचारी का जीवन जिया और अपना सर्वस्त्र कुश्ती को दे दिया। उनके पहलवानों का सालों साल डंका बजता रहा। उनके शिष्यों के बिना भारतीय कुश्ती टीम की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। कई मौके ऐसे भी आए जब ओलंपिक और एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय कुश्ती टीम में सिर्फ गुरु हनुमान के पहलवान शामिल थे।
गुरु हनुमान के शिष्यों ने माना कि अखाड़ा तंगहाली में चल रहा है और इस अखाड़े को संभालने तथा इसे इसके वास्तविक रूप में लौटाने के किये इसे सरकारी सरंक्षण की जरूरत हैद्य
गुरु हनुमान अखाड़े को राष्ट्रीय कुश्ती संग्रहालय घोषित करने की मांग
News Publisher