एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों को बरगलाते हैं: योगी

News Publisher  

लखनऊ, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है कि सत्ता के संरक्षण में उत्पात मचाने वाले गुंडे आज दूसरे राज्यों में जाकर जान की भीख मांग रहे है जबकि कुछ लोग आदत के अनुसार एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
श्री योगी ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि विरोधियों का काम ही सवाल खड़े करना है, यह वही लोग है जो एनकाउंटर पर सवाल उठाने के बाद लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। सच्चाई यह है कि जो गुंडे सत्ता संरक्षण प्राप्त करके उत्पात करते थे, वो आज दूसरे प्रदेश ने जाकर जान की भीख मांग रहे हैं। पिछले चार सालों में सरकार ने निवेश, रोजगार, महिला अपराध, किसानों को भुगतान करने में प्रतिबद्धता के साथ काम किया है। निवेश में यूपी आज दूसरे नम्बर पर है, जो कभी 16 व 17 वें नम्बर पर होता था।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने कोरोना का डट कर मुकाबला किया। कोविड मैनेजमेंट पर वैश्विक मंच पर पीएम की तारीफ हो रही है। गरीबों को आवास देने, रसोई गैस कनेक्शन, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए जो केन्द्र सरकार ने नीतियां बनाई है। उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। केन्द्र सरकार व शासन की योजनाओं का हमें प्रचार प्रसार करना होगा। प्रदेश में 1 लाख 63 हजार बूथ हैं। इन सभी बूथों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करना चाहिए। ताकि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंच सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर हो रहे डेवलपमेंट कार्यों से निवेश में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश का 3 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हो रहा है। पहले यूपी निवेश में 16 व 17 वें स्थान पर था। प्रदेश में हुए विकास कार्यों व अपराधियों पर नकेल कसने से प्रदेश निवेश में आज दूसरे स्थान पर है। युवाओं को चार सालों में 4 लाख से अधिक नौकरियां दी गई। 2017 में जब भाजपा सरकार आई थी तो इसकी घोषणा की थी, जो आज करके दिखा दिया है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है, प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। अब उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। हमे सकारात्मक भाव के साथ आगे बढ़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *