नई दिल्ली, नगर संवाददाता: लोनी रोड शहीद प्यारेलाल पुरी महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना सर्वहारा वर्ग विकास समिति संयुक्त द्वारा स्व. काशीराम की 86 वी,जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सिंह ने की मुख्य रूप से मौजूद रहे सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र सिंह चंदेल कार्यक्रम का संचालक अजय सूद ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री चन्देल ने बताया कि आज पूरे देश में कांशी राम की 86 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। अगर आज काशीराम नहीं होते तो एक दलित महिला को इतने बड़े प्रदेश की मुख्यमंत्री बनना आसान नहीं था कांशीराम ने पूरे प्रदेश में साइकिल से यात्रा की और एक प्रण लिया कि जब तक मैं अपने दलित गरीब मजदूर सर्वहारा,समाज को बहुजन समाज को मुख्यधारा में नहीं ले आऊंगा मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं ना ही मैं अपने घर जाऊंगा ना मैं शादी करूंगा हमें काशीराम जी की जो नेक कमाई जिन्होंने सोती कॉम जगाई हमें उनकी जो दौलत है उसको बड़े संभाल के रखना है जिन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया ऐसे युगपुरुष को हम बार-बार नमन करते हैं। इस अवसर मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष मोहन लाल सूद उपाध्यक्ष सुखपाल बेनीवाल दिनेश चैहान लालू भाई अजय सूद संजय बेनीवाल रामपाल वाल्मीकि तुलाराम देशराज वर्मा नरेश जाटव संजय चंदेल वाल्मीकि अनिल चिड़ियाना राहुल टाक , भारती उषा बागड़ी मंडल उपाध्यक्ष अनीता बेनीवाल अशोक वाल्मीकि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाल्मीकि मन्दिर में मनाई कांशीराम की जयंती
News Publisher