आई एफ डब्लू जे तहसील शाखा शिवगंज की मिटिंग रविवार शाम 6 बजे रखी गई

News Publisher  

पाली, राजस्थान, विजय वैष्णव: आई एफ डब्लू जे तहसील शाखा शिवगंज की मिटिंग रविवार शाम 6 बजे अध्यक्ष बबुलाल परिहार की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें सर्वसम्मति से मनोज शर्मा को संरक्षक, अशोक सोलंकी व जेसाराम माली को उपाध्यक्ष, छगन मीणा को महामंत्री, विजय वैष्णव को मंत्री, ओम प्रकाश परिहार को कोषाध्यक्ष, किशोर आर्य व हम्मीर सिंह को संगठन मंत्री, शेषाराम गहलोत व गिरीश शर्मा को प्रचार मंत्री चुने गए। कार्यकारिणी में मनोहर सिंह, मनोहर मीणा, निखिल गहलोत व नारायण लाल माली सदस्य मनोनीत किए गए। चुनाव के नई कार्यकारिणी की मिटिंग हुई, जिसमें कई महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए. अंत में अध्यक्ष परिहार ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया।

WhatsApp Image 2021-03-16 at 10.31.31 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *