बादशाहपुर, नगर संवाददाता: स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने वाली आरडब्ल्यूए को रविवार को आर्टेमिस अस्पताल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आरडब्ल्यूए के अलावा अस्पताल प्रबंधन, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों को भी बेहतर साफ सफाई में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आर्टेमिस अस्पताल के सभागार में नगर निगम व बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नंबर-1 पर लाने का है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व कविताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। शहर के कई बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम में स्वच्छता का महत्व बताया। सभी लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में शहर को नंबर वन बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में शहर की 30 से अधिक आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सेक्टर-56 स्थित टेक्नोक्रेट सोसायटी की आरडब्ल्यूए के एस्टेट मैनेजर अभिजीत कुमार सिंह व सेक्टर 66 स्थित बीपीटीपी पार्क प्राइम की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजेश यादव को नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार ने सम्मानित किया। टेक्नोक्रेट आरडब्ल्यूए को 2019 में कूड़ा निस्तारण व गीला सूखा अलग करो अभियान में भी सम्मानित किया गया था। 2 साल पहले इस सोसायटी की आरडब्ल्यूए को जिला प्रशासन ने स्वच्छ आरडब्ल्यूए का सम्मान देकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया था। बुलंद आवाज के कुलदीप ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा। सभी के सहयोग से इस बार गुरुग्राम शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले नंबर पर लाना है। शहर किसी अधिकारी या किसी विभाग का नहीं है। शहर यहां के रहने वाले सभी नागरिकों का है। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में शहर को नंबर-1 का दर्जा दिलाने के लिए सभी मिलकर काम करें।