बादशाहपुर, नगर संवाददाता: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बकाया बिल उपभोक्ताओं से वसूली के लिए बड़ा कदम उठाया है। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले करीब 100 उपभोक्ताओं के रविवार को बिजली कनेक्शन काट दिए गए। बिजली कनेक्शन काटे जाने से बकायादारों में हड़कंप मच गया। 472 उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय पहुंचकर करीब 42 लाख रुपये की राशि जमा कराई। बिजली निगम के लिए एक दिन में जमा होने वाली यह सबसे बड़ी राशि है।
बादशाहपुर उपमंडल कार्यालय का करीब 9 करोड़ रुपये बिजली उपभोक्ता दबाए बैठे हैं। बिजली निगम इस राशि को जमा कराने के लिए कई बार अभियान भी चला चुका है। लेकिन कई उपभोक्ता बिल जमा कराने के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। बिजली निगम के अधिकारी समय-समय पर बकाया राशि वसूलने के लिए उपभोक्ताओं को नोटिस भी देते हैं।
बादशाहपुर बिजली निगम मार्च माह में विशेष वसूली अभियान चलाने की योजना बनाई। शनिवार को बिल जमा कराने के लिए काउंटर खोला गया। वसूली अभियान के लिए जेई व फोरमैन के नेतृत्व में 10 टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में उतारी गई हैं। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 10 टीमों ने करीब सौ डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे हैं।
पिछले महीने 2 दिन में जो सर्वाधिक चोरी के केस बने हैं, उनका कारण भी वही उपभोक्ता थे जिनका बिल समय पर जमा न करने पर मीटर उतरा हुआ था। चेक करने पर वहां बिजली चोरी मिली। बाद में बिजली चोरी का जुर्माना भी जमा करना पड़ा और बकाया बिल भी जमा करना पड़ता है। तब जाकर दोबारा मीटर लग सकता है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटकर मीटर उतार लिए गए हैं। ऐसे लोगों पर बिजली निगम के अधिकारियों की विशेष नजर है उनके यहां छापेमारी अभियान भी शुरू किया जाएगा।
किसी बिजली उपभोक्ता पर 50 हजार रुपये से अधिक का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली निगम के अधिकारियों ने बिजली बिल जमा न कराने वाले ऐसे उपभोक्ताओं को दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। बिजली बिल जमा करने में कई लोगों को अपने कार्यालय से छुट्टी ना मिलने व काम में व्यस्त होने के कारण दिक्कत आती है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बादशाहपुर बिजली निगम ने शनिवार व रविवार को भी बिल जमा कराने के काउंटर खोलने की व्यवस्था की है। मार्च माह में सभी शनिवार व रविवार को भी काउंटर खोले जाएंगे, ताकि लोग बिल छुट्टी के दिन जाकर भी जमा करा सकें।
बिजली बिल डिफाल्टरों के साथ अब किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जा रही है। बिजली निगम के मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता जोगिदर सिंह हुड्डा के निर्देशों के बाद विशेष अभियान चलाया गया है। मार्च माह में सभी उपभोक्ताओं से डिफाल्टर राशि वसूली का अभियान चलेगा। जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं कराएगा, उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। रविवार को ऐसे सौ उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटे गए।