कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि बाबा भोले नाथ हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते है। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि महादेव का नाम सिमरन करने से ही इंसान के सभी दुखों का नाश होता है और महादेव की कृपा का पात्र बनता है। पाडला नई पुलिस लाइन कैथल में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित मूर्ति स्थापना महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना कर शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं व अधिकारियों के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डी.एस.पी. दलीप कुमार व डी.एस.पी. अशोक कुमार ने गौरव पाडला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर भारी संख्या में अधिकारीगण व श्रद्धालु मौजूद थे।
मूर्ति स्थापना महोत्सव में गौरव पाडला को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
News Publisher