महाप्रज्ञा स्कूल में छात्राओं ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर नए सैशन का शुभारंभ किया

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: महाप्रज्ञा स्कूल में शुभारंभ परमात्मा के चरणों में शीश निवाकर व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा की कार्यवाही के साथ-साथ नवकार मंत्र, गायत्री मंत्र, मूल मंत्र व आपसी भाईचारे का अर्थ समझाया गया।स्कूल प्रि. डा. सोही और स्कूल छात्राओं ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर नए सैशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिं. डा. पुनीत अमनदीप सिंह सोही व डायरैक्टर श्री विशाल जैन जी ने कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में भी पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी एवम् नये सैशन के लिए मंगल कामना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने व गीत. संगीत एवम् खेलों में अग्रणी रहने की प्रेरणा दी, वहीं उन्होंने अध्यापकों द्वारा इन विकट परिस्थितियों में की गई कड़ी मेहनत की भरपूर प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2021-03-12 at 1.08.28 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *