नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आजादपुर सब्जी मंडी में चोरी के शक में दो युवकों की हत्या की घटना के बाद काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस चैकी प्रभारी सन्नी कुमार का तबादला कर दिया गया है। मामले में महेंद्रा पार्क पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह आजादपुर सब्जी मंडी में लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इन मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन हत्या में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। वहीं, मृतकों पर भी चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर इतेंद्र स्वरूप की टीम आरोपियों की तलाश के लिए सब्जी मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को कुछ आरोपियों के नाम मिले हैं, जिनके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त चैकी प्रभारी के मौजूद नहीं रहने को लापरवाही मानते हुए उनका तबादला कर दिया गया है। इस घटना के बाद मंडी में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं