नेहरू युवा केंद्र में 26 युवाओं का चयन

News Publisher  

मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में मुख्य विकास अधिकारी, व नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी बिधु मिश्रा द्वारा गत पांच मार्च को हुए साक्षात्कार के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र मेरठ द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों में एन वाई वी के लिए युवाओं का चयन किया गया है।

चयनित युवाओं में सरूरपुर ब्लाक क्षेत्र से नेहा कुमारी, व अशविन इशान जबकि रोहटा से गोविंद, और राहूल, जानीखुर्द से सोनू कुमार व सीमा कुमारी, इसके अलावा सरधना से शहजाद, व रजनीश, जबकि माछरा से फिरोज खान, व सूरज कुमार, हस्तिनापुर से निंरजन चैहान व सौरव कुमार, वहीं परिक्षितगढ से मौहम्मद सलीम, व संदीप, इसके अलावा मवाना से अजीत पाल व अंशुल कुमार, खरखौदा से अरूण त्यागी, व राघव त्यागी जबकि रजपुरा से प्राची ढिल्लन व दीप शिखा चैधरी, जबकि दौराला से अजय कुमार व रोहित कुमार इसके अलावा मेरठ ब्लॉक क्षेत्र से दीपाजंली, रशीला, दीपा व मौहम्मद शोएब चयनित किए गए हैं। जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से 26 युवक, युवतियां चयनित किये गये हैं। इस बारे में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी बिधु मिश्रा व वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने बताया कि चयनित युवा ब्लॉक क्षेत्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के अलावा युवाओं के उत्थान के लिए खेलकूद, कौशल विकास, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार से कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *