मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: महाशिवरात्रि पर गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहते है तो डाक विभाग के कैंप आइए। विभाग ने बुधवार को मनोकामना मंदिर के पास कैंप लगाया। गुरुवार को विभाग ने लाइनपार में माता मंदिर पर कैंप लगाएगा। शिव भक्त जलाभिषेक के लिए कैंप से गंगाजल ले सकेंगे।
पावन त्योहारों पर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए डाक विभाग में गंगाजल का वितरण कराता है। विभाग की ओर से गंगोत्री से निकले पवित्र जल को सहेजा जाता है। इसके लिए एक शीशी में गंगोत्री का जल बंटवाने की व्यवस्था है। डाक विभाग ने इस बार भी महाशिवरात्रि के पर्व पर शीशी को कैंप लगाकर दिया जा रहा है। एक शीशी की कीमत 30 रुपये रखी गई है।
मुरादाबाद के प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि निदेशालय से मिले गंगोत्री के स्टाक को विभिन्न डाक मुख्यालयों में भेजा गया है। विभाग ने इसके लिए हर जगह पर कैंप लगाकर इसका वितरण करा रहा है। बुधवार को मनोकामना मंदिर में कैंप लगाया गया। जबकि पर्व के दिन भी गंगोत्री का जल बंटवाने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को लाइनपार माता मंदिर में कैंप लगेगा। इसमें दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।