गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: तीन कृषि कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दे रहे किसानों ने बादशाहपुर विधानसभा के विधायक राकेश दौलताबाद से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से ही जन-विरोधी सरकारें सबक सीखेंगी।
राजीव चैक पर धरना दे रहे किसानों ने कहा कि राकेश दौलताबाद प्रदेश सरकार के समर्थन में मतदान करते हैं, तो बादशाहपुर की जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए मजबूर होगी। किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि मंगलवार को किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के पालम विहार स्थित निवास पर किसानों के हक में समर्थन मांगने गया।
उस समय विधायक घर पर नहीं मिले। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उनकी माता रोशनी देवी को ज्ञापन सौंपा। उनसे निवेदन किया कि वो ये ज्ञापन आज ही विधायक को भेज दें। इसमें किसानों ने मांग की है कि 10 मार्च को विधायक हरियाणा विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में सरकार के खिलाफ वोट करें।
वहीं, आरएस राठी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल सरकार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस भाजपा-जेजेपी गठबंधन ने अपने किसान विरोधी व जन विरोधी रवैये को अब तक कई तरीकों से प्रदर्शित किया है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में संतोख सिंह, आरएस राठी, जेसी यादव एडवोकेट, जयप्रकाश रेहडू, डॉ. धर्मबीर राठी, सतबीर सिंह संधु, योगेश्वर दहिया, कमांडेंट सत्यवीर सिंह आदि शामिल रहे।