फरीदाबाद, नगर संवाददाता: फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने नकली शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम तिलक और विनोद है। इस मामले में पुलिस आरोपी तिलक के पिता आरोपी ज्ञानचंद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल 1 मार्च को पुलिस ने डबुआ पाली रोड पर स्थित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तिलक और उसके पिता आरोपी ज्ञानचंद फैक्ट्री चलाते थे और आरोपी विनोद बनाई गई नकली शराब की मार्केटिंग और सप्लाई का कार्य करता था। इस मामले में आरोपियों को नकली लेबल और शराब तैयार करने का कच्चा माल सप्लाई करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी तिलक फरीदाबाद के सराय ख्वाजा और आरोपी विनोद उर्फ बेनाम फतेहपुर चंदेला का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी विनोद को जेल भेज दिया गया है। वही अन्य आरोपियों की धरपकड़ और मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी तिलक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है। फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ज्ञान सिंह है जो फरीदाबाद के सराय का रहने वाला है। 2 दिन पहले ही पुलिस ने एक्साइज टीम के साथ मिलकर डबुआ पाली रोड पर स्थित फैक्ट्री में छापा मारकर अवैध नकली शराब बरामद की थी। फैक्ट्री चलाने वाले दो मुख्य आरोपी मौके से भाग गए थे।
नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
News Publisher