निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 621 मरीजो का उपचार किया

News Publisher  

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जरूरतमंदों की सेवार्थ एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन ग्लोकल यूनिवसिटी की मेडिकल टीम द्वारा लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने लोगों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श व दवाईयां भी वितरित की। आज इंद्रा चैक के निकट एक निजी पैलेस में निःशुल्क चिकित्सा का कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्लोकल यूनिवर्सिटी की मेडिकल टीम के सर्जन डा. सोनू कुमार, नेप्रोलोजिस्ट डा. आर.के.शुक्ल, एमडी एस आर्थो. डा. तौफीक अनवर, इएनटी डा. राजीव, आर्थोपेडिक्स डा. अंशुल वर्मा ने शिविर में आये मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया। चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार जैसे हड्डी, आख, दांत,और अन्य सामन्य बीमारियों का इलाज किया गया। इन डॉक्टरो का इस मेडिकल कैंप को लगाने का मकसद गरीब लोगो की सहायता करना था क्योंकि कुछ लोग जो अपनी बीमारी का इलाज बड़े अस्पतालों में नहीं करा सकते ऐसे लोगो की मदद करने के उदेश्य से और लोगो की परेशानी को देखते हुए एक दिन के इस मेडिकल कैंप का आयोजन गरीब लोगो की सहायता हेतु किया गयाद्य इस मेडिकल कैंप ने आम जनता के रोगों का निरूशुल्क परिक्षण किया और उनका बिना किसी फीस के इलाज किया। शिविर का उद्देश्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को भलीभूत करना था। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाना था। चिकित्सक टीम ने आज 621 लोगो का निःशुल्क उनके शरीर से जुड़े बीमारी का मुफ्त में इलाज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *