गांव में पसरा सन्नाटाः मृतक के घर व खेत पर पुलिस का पहरा

News Publisher  

सासनी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: गांव नोजरपुर में किसान अमरीश की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं मृतक के मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। किसी अनहोनी को मद्देनजर रखते हुए मृतक के घर पुलिस का कडा पहरा लगाया गया है। बता दें कि 1 मार्च को किसान अमरीश की गांव नोजरपुर मंे खेतों में काम करते वक्त बेटी से छेडखानी की रिपोर्ट को वापस लेने के दबाव में न आने पर गौरव शर्मा एवं उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने स्थिति को काबू में करते हुए मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार भी करा दिया था। मगर गांव में अभी भी लोग दहशत के माहौल में जी रहे है। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है और परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार मृतक के घर और खेतों पर पुलिस का कडा पहरा लगा हुआ है। जिससे फिर से फरार हत्यारोपी गौरव शर्मा किसी अन्य घटना को अंजाम न दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *