नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बार एसोसिएशन नजीबाबाद के अधिवक्ताओं ने केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के आह्वान पर कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ता एकता जिंदाबाद और अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे बाजी की तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ब्रिजेश कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से मेरठ के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने वाले दोषियों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध कडी कारवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नही हो जाते बार एसोसिएशन नजीबाबाद के अधिवक्ता केंद्रीय संघर्ष समिति हाईकोर्ट बैंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।इस सिलसिले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह एड0 तथा महासचिव फहीम अहमद एड0 ने बताया कि हस्तिनापुर के विधायक द्वारा दी जाने वाली मानसिक यातनाओं से आहत होकर मेरठ के अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर ने आत्महत्या करली और सुसाइड नोट में नाम होने के बावजूद पुलिस आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से दोषियों के विरूद्ध तुरन्त कारवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर लोकेन्द्र सिंह, नवाब अहमद, जावेद इकबाल, अरविन्द कुमार, पंकज अग्रवाल, सुल्तान अहमद, आरिफ खां, राजेन्द्र कुमार, शहीर परवाज, महेश यादव, विपिन शर्मा, देवेन्द्र कुमार आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।
अधिवक्ता के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को किया प्रर्दशन, सौंपा ज्ञापन
News Publisher