दिल्ली के निकाय उपचुनाव में मिली जीत पर ‘आप’ में हर्ष की लहर

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में पांच में से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा जीत दर्ज किए जाने पर जिला अध्यक्ष परवेज अली खान की उपस्थिति में जिला कार्यालय बेगम बाजार आमिर निशा पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया।
निगम चुनावो में पार्टी की सफलता पर जिला अध्यक्ष परवेज अली खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी को जो जीत हासिल हुई है वो अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की देन है, दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं वे ईमानदार नेता द्वारा बदलाव की राजनीति का सबसे ज्वलंत उदाहरण है और हमें उम्मीद है कि आने वाला समय में अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी का परचम लहरायेगा।
युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर खान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर युवा साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उनको जिला अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पार्टी की टोपी व माला पहनाकर स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविषय की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, मोनिका थापर, राहत सुल्तान, नदीम अंजुम, अमित कुमार, अभय चैधरी, अभिषेक कुमार, लव कुश, मुनेंद्र कुमार, मुनेश कुशवाह, किंतु प्रताप सिंह, मो. अशरफ गुड्डू, डॉ. हजरत अली, आसिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *