नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव देश भर में धूमधाम से कैसे मनाया जाए, इसके लिए सिख संगत से मिले सुझावों को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को सौंपा है। इन सुझावों में दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर एक संग्रहालय बनाने, संसद में उनका चित्र लगाने और चांदनी चैक मेट्रो स्टेशन का नाम श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखे जाने के सुझाव शामिल हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के माध्यम से मिले इन हजारों सुझावों के आधार पर केन्द्र सरकार देश और दिल्ली में गुरु प्रकाश उत्सव धूमधाम से आगामी एक अप्रैल को मनायेगी।
दिल्ली में गुरु तेगबहादुर जी का संग्रहालय बने-आदेश गुप्ता
News Publisher