54 किसानों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए बांटे 96 मास्क

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर धरनारत किसानों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से जारी है। इस दौरान मंगलवार को 54 किसानों की थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही 96 मास्क भी बांटे गए।

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि 74 किसानों को पैरासिटामोल की टेबलेट तथा 54 को बी-कॉम्पलैक्स की टेबलेट ओर 38 को विटामिन-सी की टेबलेट वितरीत की गई हैं। 12 किसानों को ओआरएस, 74 को रैंटेक, 54 को एम्लोडीपिन, 28 को सिट्राजिन और 36 मेट्रोजिल की टेबलेट बांटी गई हैं। इसके अलावा आयुष विभाग के द्वारा 04 इम्यूनिटी बूस्टर भी वितरीत किए गए हैं।

उपायुक्त ने धरनारत किसानों से अपील की कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बचाव संबंधी उपाय अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि धरनारत किसानों को जरूरी दवाइयों के वितरण के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *