मानेसर, नगर संवाददाता: केवाइसी अपडेट करने के नाम पर गांव कासन में रहने वाले अजय कुमार के बैंक खाते से 1,215,17 रुपये निकाल लिए गए। आइएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के उरवा भैसपुरी निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गांव कासन में रहते हैं। उनका खाता आइसीआइसीआइ बैंक में है। 22 नवंबर दोपहर को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अजय से केवाइसी अपडेट नहीं होने की बात कही और पैन कार्ड नंबर के साथ ओटीपी पूछा। झांसे में आकर उन्होंने व्यक्ति को ओटीपी नंबर भी बता दिया। बाद में उनके खाते से 1,21,517 रुपये निकाल लिए। जांच अधिकारी एएसआइ संजीव ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
केवाइसी अपडेट करने के नाम पर ठगी
News Publisher