मानेसर, नगर संवाददाता: नकली डिमांड ड्राफ्ट देकर 4 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आइएमटी मानेसर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के नाम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आइएमटी मानेसर सेक्टर साथ थाना पुलिस को दी शिकायत में एक निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न प्रकार की धातुएं बेचने का कार्य करती है। 18 नवंबर को उनकी मेल आइडी पर जानकारी के लिए मेल आया। मेल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र जोशी बताया। उसने बताया कि उनकी कंपनी को 800 किलो टिन मेटल चाहिए। सुरेंद्र ने फोन से बात करते हुए कहा कि वह अपनी गाड़ी और 4 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेज देगा। डिमांड ड्राफ्ट के आधार पर दिनेश की कंपनी ने 23 नवंबर को माल भेज दिया। जब डिमांड ड्राफ्ट को बैंक में लगाया तो पता लगा वह डिमांड ड्राफ्ट नकली है। आइएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार लाख का नकली डिमांड ड्राफ्ट देकर लगा दिया चूना
News Publisher