गुरुग्राम, नगर संवाददाता: रविवार को मदनपुरी इलाके में चोरी की वारदात हो गई। स्थानीय निवासी कारोबारी सतीश कुमार ज्योति पार्क स्थित अपने कार्यालय में थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य शाम साढ़े चार बजे सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क घूमने गए थे। दो घंटे बाद लगभग साढ़े छह बजे जब परिवार के सदस्य लौटे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से 35 हजार रुपये के साथ ही सोने एवं चांदी के सभी आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर अर्जुन नगर पुलिस चैकी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बढ़ता जा रहा चोरों का आतंक
News Publisher