गुरुग्राम, नगर संवाददाता: पाक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद रहे दो आरोपितों व उसके रिश्तेदारों द्वारा पीड़िता व उसके स्वजन को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वर्ष 2017 के दौरान एक निजी अस्पताल में कार्यरत दो युवकों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी। मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया था। अभी वे जमानत पर हैं। अर्जुन नगर पुलिस चैकी में शिकायत देकर पीड़िता की मां ने कहा है कि आरोपितों व उसके रिश्तेदारों ने न केवल उन्हें व उनकी बेटी की जान से मारने की धमकी दी है बल्कि बेटी को घर से उठाकर ले जाने की भी धमकी दी है। पिछले महीने भी 20 फरवरी को तीन-चार लोगों ने उन्हें रोककर कहा कि अब दोनों आरोपित जमानत पर हैं। आगे छूट भी जाएंगे। हम तुझे व तेरी बेटी को देख लेंगे।
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
News Publisher