कोरोना का टीका लगे सभी को फ्री: अनिल चैधरी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चै. अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग की कि दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वासियों को कोविड वैक्सीन निःशुल्क मुहैया कराए। चै. अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को याद दिलाया कि वैक्सीन मुफ्त दिए जाने की घोषणा उन्होंने 2 जनवरी, 2021 को की थी, परंतु अरविन्द केजरीवाल ने 9 जनवरी को ट्वीट करके अपना पल्ला झाड़ लिया कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘‘कोरोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ्त लगवायी जाए।’’ चै. अनिल कुमार ने कहा कि 45-59 वर्ष के लोगों को दिल्ली के 192 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन आज से लगाई जाऐगी जिनमें 136 प्राईवेट सेन्टर है जिनपर 250 रुपये देकर वैक्सीन लगाए जाऐंगे। दिल्ली कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि दिल्ली वासियों को मुफ्त कोरोना टीका मिले। अनिल कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी एक आपदा है जिसके कारण लोग अभी तक उभर नही पाऐं है और भंयकर आर्थिक तंगी झेल रहे है। कमरतोड़ मंहगाई और बेरोजगारी के कारण जब दिल्लीवासियों को जीविका चलाना मुश्किल हो रहा है, उस वक्त अरविन्द केजरीवाल की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह आपदा के समय अवसर त्याग कर दिल्ली की जनता को सरकारी अस्पतालों सहित सभी प्राईवेट अस्पतालों व केन्द्रों पर पूर्णतः निशुल्क वैक्सीन मुहैया कराऐ। अनिल कुमार ने कहा कि महामारी झेल रहे दिल्ली प्रदेश के सभी लोगों को निःशुल्क टीका मिले, इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है, हमने इसको लेकर कई बार मांग रखी। उन्होंने पहले दिल्लीवासियों को आश्वासन दिया अब धोखा दे रहे है। अरविन्द केजरीवाल ने एक सोची समझी राजनीति के तहत प्रचार पाने की दृष्टि से एक दिन पहले ही सार्वजनिक तौर पर घोषणा करके राजधानी दिल्ली के सभी को आश्वासन दिया था कि यदि केन्द्र सरकार कोविड-19 वैक्सीन देने में असमर्थता जताती है तो दिल्ली सरकार कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सभी निवासियों को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाऐगी, लेकिन अब
दिल्लीवासियों से ऐंठा जा रहा है 250 रुपये प्रति टीका। अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस यह मांग करती है कि दिल्ली सरकार द्वारा 1 मार्च से शुरु किए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे फेस में टीकाकरण के लिए जिन 42 लाख लोगों की सूची तैयार की गई है, उन सभी का टीकारण निशुल्क होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तैयार सूची में 45-60 वर्ष के नागरिक है, कोविड महामारी लॉकडाउन के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। चै. अनिल कुमार ने कहा कि कोविड की वैक्सीन सभी दिल्लीवासियों को निशुल्क लगानी चाहिए और दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर में बेहतर सुधार करने होंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *