नई दिल्ली, नगर संवाददाता: लक्ष्मी नगर कुंदन नगर में संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर निगम पार्षद व ओबीसी भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष पाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व कुंदन नगर में साफ सफाई का कार्य युद्व स्तर पर किया गया मैत्रेय बौद्धिक धर्मशाला में भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर संतोष पाल ने कहा संत रविदास का जन्म रविवार को हुआ इसलिए उनका नाम रविदास रखा गया वह बहुत सरल स्वभाव व धार्मिक प्रवृत्ति के संत थे इनके लिखे हुए दोहे आज भी कहानियों में प्रचलित है जैसे मन गंगा तो कटौती में गंगा। संतोष पाल नें कहा संत रविदास जैसी विभूतियां धरा पर यदा-कदा ही अवतरित होती हैं, हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्वांचल मोर्चे की अध्यक्ष अर्चना, देवेंद्र और काफी संख्या में गणमान्य वयक्ति उपस्तिथ रहे।
कुंदन नगर में मनाई गई रविदास जयंती
News Publisher