नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के संसदीय संपर्क कार्यालय चांद बाग में आज मन की बात कार्यक्रम का एलईडी लगाकर प्रसारण किया गया। इस अवसर पर चांद बाग और आसपास के बड़ी संख्या में आए निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी मन की बात सुनने के लिए आए लोगों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेंद्र पाराशर ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, प्रेम शास्त्री, रघुराज तोमर, ललित सोनकर, चिंटू दुबे, लेखराज सिंह, तेजपाल शर्मा, मंडल संयोजक रोहित सामान्य, महमूद अली, रिजवान अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में है, और वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सबको साथ लेकर सब के विकास की चिंता कर रहे हैं। देश की खुशहाली के लिए देश की तरक्की जरूरी है, और हर हाथ को रोजगार मिलेगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र पाराशर ने कहा कि हर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण पूरे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जन जन की बात बन सके।
सांसद कार्यालय में लोगो ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
News Publisher