सेक्टर 55 में बदमाशों ने महिला के गले से तोड़ी चेन, सीसीटीवी में कैद वारदात

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और उन्हें पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है. ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 55 इलाके का है जहां पर एक महिला अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रही थी की तभी बाइक कुछ बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन तोड़ी और फरार हो गए. चेन तोड़ने की ये घटना गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन बदमाशों की तलास कर रही है. वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने के लिए जा रही थी तभी दो बाइक सवार युवक आए और उनमें से एक युवक ने बाइक से उतर कर उसके गले से सोने की चेन को तोड़ने की कोशिश करने लगे.

महिला ने बताया कि वो काफी देर तक उस बदमाश के साथ मुकाबला करती रही लेकिन बदमाश उसकी गले से चेन तोड़ने में कामयाब रहे. इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के घरों से लोग बार निकले और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे.

इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही इन बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *