नोएडा, नगर संवाददाता: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला 2021 का आज से शुभारंभ हो गया है। इस सरस मेले में आने वाले लोगों को ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
सरस आजीविका मेले में देश भर की 300 से अधिक महिला शिल्पकार अपने उत्पादों को पेश कर रही हैं। सरस मेले में महिला शिल्पकारों द्वारा हैंडलूम, साड़ी और ड्रेस मैटेरियल्स के अलावा प्राकृतिक खाद्य पदार्थ के फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं। यह पूरा मेला महिलाओं के लिए ही समर्पित है और उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस मेले का आयोजन किया गया है। नोएडा शिल्प हाट में आज से शुरू हुए इस मेले में जगह-जगह लगी स्टालों पर भारत की विभिन्न संस्कृतियों व शिल्प उत्पादों को एक ही स्थान पर देखने का अवसर शहरवासियों को मिल रहा है।
सरस आजीविका मेला में महिला शिल्पकारों ने लगाए स्टॉल
News Publisher