हथियार के बल पर दबाव डालकर मांगे रुपए, महिला आरोपी को भेजा जेल

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने हथियार के बल पर दबाव डालकर रुपए लेने की घटना में शामिल महिला आरोपी मीनू पत्नी गुलशन निवासी भगतपुरा शहर सोनीपत को गिरफ्तार किया है। हरिपाल उर्फ पालू पुत्र राजेन्द्र निवासी मच्छौला ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि सुरेन्द्र उर्फ पठान निवासी मेहन्दीपुर, राजेश उर्फ काला निवासी लाठ, शैजल निवासी भिगान व मीनू निवासी भगतपुरा सोनीपत ने हथियार के बल पर दबाव डालकर नशीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की धमकी देकर मेरे से एक लाख 50 हजार रुपए लिये है। इस घटना का उक्त हरिपाल के कथनानुसार थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल महिला आरोपी शैजल निवासी भिगान को पहले ही गिरफ्तार कर मांगी गई नकदी के 6 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल भी बरामद कर गिरफ्तार महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया था। घटना में शामिल एक अन्य महिला आरोपी मीनू पत्नी गुलशन निवासी भगतपुरा शहर सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *