सम्भल, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनो को रो रोकर बुरा हाल हो गया सुचना पर पहुचे परिजनो ने ससुराल पक्ष हत्या का अरोन लगाकर कराया मुंकदमा दर्ज सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस नायब तहसीलदार की मौजूदगी में महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस ने विवाहिता की मां की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
थाना जरीफ नगर जिला बदायू निवासी कमला पत्नी राधेश्याम ने अपनी पुत्री सरोज उर्फ कल्लो की शादी हिन्दू रितिरिवात से अपनी हेसियत के अनुसार तीन साल पहले रजपुरा थाना क्षेत्र के जैतोरो गा्र्रम निवासी सुखराम पुत्र सोहनलाल से की थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग सरोज को कम दहेज लाने के कारण ताने देकर परेशान करते थे इसी बीच सरोज के एक पुत्र अंकुश को भी जन्म दिया जो अग एक वर्ष का है।ससुराल पक्ष के पति सास ससुर दहेज के लिए शरिक व मानसिक यात्नाएॅ देते थे जो सरोज फोन पर अपनी मॉ कमला को बताी थी लेकिन फिर भी सरेाज सब कुछ सहकर अपने माता पिता की हालत देखते हुए सह रही थी सरेाज चारर माह की गर्भवती भी थी बीती रात ससुर सोहन लाल, सास कमलेश व पति सुखराम ने सरोज के गले में रस्सी की फंदा लगाकर सरोज उर्फ कल्लो की हत्या की दी जैतोरा के ही एक ग्रमीण ने फोन पर मायके वालो को सुचना दी सुचना पर माके वाले गा्रव पहुच गये और ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया वही सुचना पर पहुची स्थानीय पुलिस नायब तहसीलदार की मौजूदगी में महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस ने विवाहिता की मां की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है