रक्तदान की मिसालें कायम कर रहे हैं ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी के रक्तदाता

News Publisher  

सम्भल, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: रक्तदान महादान होता है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है, फिर भी बहुत सारे जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करें, हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना है निरंतर रक्तदान कर रहे निशुल्क रक्तदान ग्रुप ष्ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटीष् के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचित किया गया कि फात्मा नामक महिला डिलिवरी के केस चलते नैशनल हॉस्पिटल में भर्ती है और तत्काल रक्त की आवश्यकता है महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए कुंदरकी निवासी ग्रुप मेंबर मोइन खांन तुरंत मुरादाबाद पहुंचे, दूसरी सूचना नजाकत अली की प्राप्त हुई जो कि टांग में सौप्टिक के चलते अमरोहा स्थित मन्नत हॉस्पिटल में भर्ती थे मरीज की दयनीय स्थिति को देखते हुए कुंदरकी निवासी ग्रुप मेंबर आरिफ मलिक भी तुरंत मुरादाबाद पहुंचे, दोनों रक्तदाताओं द्वारा रक्त मिल जाने के उपरांत परिजनों ने आभार व्यक्त किया। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य शानू आकिल कुरैशी ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार रक्तदान कर रहा है, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *