साहिबाबाद, नगर संवाददाता: कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से यूपी गेट पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की बढ़ती हुई गर्मी के कारण संख्या कम होती हुई देखते हुए मंच के सामने पंडाल लगवा दिया गया है। इस पंडाल को चारो तरफ से हवादार बनाया गया है, ताकि प्रदर्शनकारियों को धूप से बचाया जा सके और उन्हें गर्मी न लगे। बृहस्पतिवार को पंडाल लगने के बाद अधिकांश प्रदर्शनकारी इस पंडाल के भीतर बैठे। वहीं आज यानी शुक्रवार को यूपी गेट पर युवा किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान मंच का संचालन पूरी तरह से युवाओं के हाथ में रहेगा और अधिकांश वक्ता भी युवा ही होंगे। 27 फरवरी को संत रविदास जयंती और चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को किसान एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान पंचायत का आयोजन भी होगा।
बता दें, कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 28 नवंबर से प्रदर्शनकारियों ने यूपी गेट को घेरा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे। 26 जनवरी को दिल्ली में हुए उपद्रव और बढ़ती गर्मी के साथ प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने लगी है। बढ़ती हुई गर्मी व धूप के कारण प्रदर्शनकारी धरना स्थल छोड़कर अपने घरों को वापस लौट रहे थे। इसके चलते मंच के सामने पंडाल लगवा दिया गया है।
26 जनवरी को दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट की दिल्ली सीमाओं पर तारबंदी व बैरीकेडिग कर रास्ता बंद कर दिया था। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद की तरफ बल्लियां लगाकर बैरीकेडिग बना दी थी। प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को गाजियाबाद की तरफ वाली सीमा से यह बल्लियां हटा दी हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि दिल्ली पुलिस भी बैरीकेडिग हटाकर आम आदमी के लिए रास्ता खोल दे।
गर्मी बढ़ने के साथ यूपी गेट धरना स्थल पर गर्मी के टेंट आ गए हैं। इसके साथ ही सर्दी के टेंट, रजाई व गद्दे वापस जाने लगे हैं। यूपी गेट धरना स्थल पर सर्दी के टेंट उखाड़े जा रहे हैं और गर्मी के टेंट लगाए जा रहे हैं।