गाजियाबाद, नगर संवाददाता: संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता एवं यूपी गेट पर चल रहे धरने के नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस बेकसूर लोगों को नोटिस दे रही है और उनकी गिरफ्तारी कर रही है। यदि किसी के घर पर पुलिस नोटिस देने आए या गिरफ्तारी करे तो नोटिस न लें और पुलिस का घेराव करें। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें। पुलिस को घर पर रोककर उनका घेराव करें। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला, बुजुर्ग किसानों को डरा रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है। जगतार सिंह बाजवा ने बृहस्पतिवार को यूपी गेट पर कहा कि जब हम लोग 28 नवंबर को यूपी गेट पर बैठे थे तो दो लेन को आमजन के लिए छोड़ दिया था ताकि आम लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सभी लेन बंद कर आमजन के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। यदि दिल्ली पुलिस ने सीमा की अन्य लेन नहीं खोली तो संयुक्त किसान मोर्चा मजबूरन आंदोलन का कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक प्रदर्शनकारी यूपी गेट से नहीं उठेंगे।
गिरफ्तारी न दें, पुलिस का करें घेराव: बाजवा
News Publisher