गाजियाबाद, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कई आपराधिक वारदातों के जल्द खुलासा करने पर बधाई दी। साथ ही हापुड़ के व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने तथा निस्तारण करने की मांग भी है। व्यापार मंडल के पश्चिमी उप्र के उपाध्यक्ष अशोक भारतीय ने बताया कि हापुड़ में तेजाब से हमले की एक वारदात हुई थी। पुलिस ने इस घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया। इसके अलावा व्यापारी से जुड़े एक मामले में पुलिस ने प्राथमिकता से कार्रवाई की थी। इससें व्यापारियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने व्यापारी के मामले की सुनवाई के सप्ताह या महीने में विशेष दिन निर्धारित करने की मांग की। व्यापार मंडल के अन्य नेताओं ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को इसके लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही हापुड़ के बाजार में देर शाम के बाद पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की। स्मृति चिन्ह देने वाले व्यापारी नेताओं में अशोक भारतीय, एमके त्यागी उपेड़ा, संदीप त्यागी रसम,विजय शर्मा, वीरेंद्र कंडेरे, विजय शर्मा, गौरव वर्मा, जितेंद्र राजकुमार त्यागी उपैड़ा, डा गौरव सैनी आदि व्यापारी नेता शामिल रहे।
व्यापार मंडल ने हापुड़ एसपी को सम्मानित किया
News Publisher