गाजियाबाद, नगर संवाददाता: सरकारी आवास दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी के आरोप में नंदग्राम थाना पुलिस ने नंदग्राम निवासी ललन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसएचओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों दर्जनभर लोगों ने शिकायत की थी कि ललन कुमार शर्मा ने उन्हें सरकारी आवास दिलाने का झांसा दिया था। इसकी एवज में उसने प्रत्येक व्यक्ति से 50 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक लिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी मकान नहीं मिला। साथ ही आरोपी ने पैसे देने से भी साफ इंकार कर दिया। पीड़ितों ने बताया था कि उन्होंने जैसे-तैसे पैसों की व्यवस्था की थी। इसका हवाला देने के बाद भी आरोपी के कानों पर जूं नहीं रेंगी। एसएचओ का कहना है कि नौ लोगों की संयुक्त तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को आरोपी ललन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मकान के नाम पर दर्जनों से लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
News Publisher