लूट गिरोह के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

News Publisher  

लोनी, नगर संवाददाता: पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को बाइक, तमंचों व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनसान स्थानों पर राहगीरों से लूट करते थे। दो माह पूर्व लोनी नहर रोड पर एक युवक से बाइक व मोबाइल लूटा था। जबकि मुरादनगर से एक कार व खरखौदा से बाइक चोरी की थी। लोनी बार्डर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात बेहटा नहर अंडर पास के नजदीक राहगीरों से लूट की फिराक में घूम रहे दो बाइकों पर सवार विक्की पुत्र मनोज व गुडडु उर्फ मुनवेन्द्र पुत्र अशोक निवासीगण साई एंक्लेव लोनी, मनीष पुत्र दशरथ, नीरज पुत्र जयशंकर एवं सचिन पुत्र अमरजीत निवासीगण शांति विहार लोनी बॉर्डर को तमंचों व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लूट सुनसान स्थान पर लूट की वारदात करते हैं। आरोपियों से बरामद बाइक 21 दिसम्बर को बेहटा नहर रोड पर एक युवक से बाइक व मोबाइल लूट लिया था। जबकि दो माह पूर्व मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक सलेरियो कार व मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक बाइक लूटी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा अपना लूट गिरोह बनाया हुआ है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *