मुरादनगर, नगर संवाददाता: दिल्ली मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास स्थित होटल संचालक को कार सवार युवकों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। होटल संचालक हाजी तोहिद कुरैशी ने बताया कि सोमवार देर रात को सफेद रंग की कार सवार दो युवक उसके होटल पर पहुंचे। होटल पर काम करने वाले अभिषेक के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने लगे। अभिषेक ने इसकी सूचना होटल मैनेजर आदिल को दी। आदिल ने वहां पहुंचकर जब कार सवार से बात की तो युवक ने तमंचा निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी। आदिल कुरैशी ने बताया कि कार सवार युवक तमंचा निकाल कर होटल मालिक के बारे में पूछताछ कर रहे थे। होटल मालिक हाजी तोहिद कुरैशी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल संचालक को जान से मारने की धमकी
News Publisher