नाटक कर नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: आरसीसीवी गर्ल्स कॉलेज के छात्राओं ने एनएसएस के अंतर्गत गांव गुलधर में एक दिवसीय शिविर लगाकर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। साथ ही जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

छात्राओं ने जागरूकता रैली में आकर्षक पोस्टर और नारेबाजी कर ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण के साथ सफाई आदि विषयों की जानकारी दी। छात्राओं ने घर-घर जाकर महिलाओं को साक्षर किया। साथ ही बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए भी प्रेरित किया। एनएनएस के अंतर्गत छात्राओं ने सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान छात्राओं ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सीईओ आदित्य कॉल, प्राचार्या डा. नीतू चावला एवं रजिस्ट्रार शशि खन्ना की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रेमलता बख्शी, पल्लवी शर्मा, गीतांजलि, अंजू सिंह, शिखा तिवारी, हिमानी, नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *