जगराओ, पंजाब, रमन जैन: स्थानीय नगर निगम के कार्य साधक ऑफिसर श्री संजय बांसल ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की आयुष्मान भारत-सर्वत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत लाभपात्रियों के कार्ड बनाने संबंधी जारी आदेशों के अनुसार मानयोग डिप्टी कमिश्नर लुधियाना एंव उप-मंडल मजिस्ट्रेट, जगराओ की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में काॅमन सर्विस सेंटरों(सी,एस,सी) की ओर से दिनांक28 फरवरी 2021तक कैंप लगाए जा रहे हैं इस के इलावा यह सेहत बीमा कार्ड सी.एस.सी, सेंटरों, सेवा केन्द्रों एंव मार्केट कमेटी दफ्तर में भी जा कर बनवा सकते हैं उक्त सेहत बीमा कार्ड की सहायता से जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पतालों से तथा साथ ही अन्य कई प्राइवेट अस्पतालों से एक बर्ष में 5 लाख रुपये तक का ईलाज मुफ्त करवाया जा सकता है। सरकार के निर्देशानुसार लाभ पात्रियों की कैटाकेरी में(1) समार्ट राशन कार्ड धारक परिवार (2) जे-फार्म धारक किसान परिवार(3) उसारी किरती भलाई बोर्ड से पंजीकृत मजदूर(4) छोटे व्यापारी (5) प्रमाणित एंव पीले कार्ड धारक पत्रकार (6) एस.ई.सी.सी डाटा 2011 में शामिल परिवार शहर के अंदर स्थित किसी भी काॅमन सर्विस सेंटरों(सी.एस.सी) सेवा केन्द्रों अथवा मार्केट कमेटी के दफ्तर में भी जा कर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इस संबंध में जरूरी आदेश पंजाब सरकार के सेहत विभाग की वेवसाइट पर भी देख सकते हैं. इसकी फीस मात्र तीस रुपये प्रति कार्ड तय की गई है जिसमें अधिक से अधिक लाभपात्रियों को पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
पंजाब सरकार की ओर से आयुष्मान भारत-सर्वत सेहत बीमा कार्ड बनाने का कार्य शुरू
News Publisher