जेसीबी मालिक पर जानलेवा हमला करने का आरोपित एक दिन के पुलिस रिमांड पर

News Publisher  

बादशाहपुर, नगर संवाददाता: भोंडसी थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी में जेसीबी मालिक को गोली मारकर घायल करने के आरोपित मंजीत को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जेसीबी मालिक की छीनी गई पिस्तौल बरामद करने व हमले में उसका साथ देने वाले भाई और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

मंगलवार को एक प्लाट पर मिट्टी व क्रशर डालने के विवाद को लेकर मंजीत नामक व्यक्ति ने कादरपुर के जेसीबी मालिक सरजीत पर गोली चला दी थी। सरजीत को तीन गोलियां लगी थीं। सरजीत का आरोप है कि मंजीत ने उनको गोली मारने के बाद उनकी कार में रखी पिस्तौल भी छीन ली। कार उसके पिता प्रकाश चंद्र लेकर आए थे और कार में रखी पिस्तौल भी उन्हीं की है। सरजीत ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान मंजीत व उसका भाई मौके पर आए। मंजीत ने पिस्टल से उन पर सीधा फायर कर दिया।

घटना की सूचना पाकर भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी गाड़ी में ले जाकर सरजीत को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मनजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को सोहना अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। भोंडसी थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया की आरोपित से छीनी गई रिवाल्वर बरामद करनी है। इसके अलावा इस घटना में उसके साथ शामिल उसके भाई व पत्नी के बारे में पूछताछ कर उनको भी गिरफ्तार करना है। कादरपुर के ग्रामीणों में रोष

घटना के बाद कादरपुर व आसपास के ग्रामीणों में बेहद रोष है। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर भोंडसी थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने इस मामले में सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी जगबीर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्दी सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *