नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल नगर निगम शिक्षा समिति के पूर्व चेयरमैन ब्रह्मपुरी वार्ड के निगम पार्षद राजकुमार बल्लन व सांसद प्रतिनिधि रामनरेश पारासर ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ किया गोकुलपुर ड्रेन का दौरा करते हुए जल्द नाले की सफाई के लिए निर्देश मौके पर उपस्थित सुपरिडेंट इंजीनियर ए.के. गुप्ता ने आश्वस्त किया कि जल्द नाले की सफाई व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी और आगे नियमित होती रहेगी निगम पार्षद राजकुमार बल्लन ने मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय इंजीनियरिंग चीफ राकेश इलाहाबादी से सम्पर्क कर जल्द उन्हें गोकुलपुर ड्रेन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए कहा जिसके लिए उन्होंने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दे दिए,दौरे में इंजीनियरिंग विभाग व डैम्स विभाग के वार्ड स्तर के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर राज कुमार बल्लन नें कहा गोकुलपुर ड्रेन उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुख्य ड्रेन है। इसकी सफाई समय-समय पर होती रहनी चाहिए,इस ड्रेन से कई दर्जन कालोनियां सीधे रूप से जुडती है। इसका सफाई सिस्टम दुरुस्त रहना चाहिए। हालांकि इसकी नियमित जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के बाढ़ नियन्त्रण विभाग की है। जो कि लगातार इसकी अनदेखी करता है। इसकी भी जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा यदि समय रहते इसकी सफाई होती रहे तो लाखों लोगो को कोई परेशानी ही नहीं हो। लेकिन ऐसा नहीं होता।
गोकुलपुर ड्रेन का दौरा किया बल्लन नें अधिकारीयों के साथ
News Publisher